एक नज़र मौसम विभाग पर
BREAKING
''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

एक नज़र मौसम विभाग पर

एक नज़र मौसम विभाग पर

एक नज़र मौसम विभाग पर

हिसार ।हरियाणा  राज्य में पिछले तीन दिनों स उत्तरपाश्चिमी शीत हवाएँ चलने से मौसम खुश्क परन्तु तापमान विशेषकर  रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज की गई तथा पाश्चिमी व दक्षिण हरियाणा के कुछ-एक  क्षेत्रों में रात्रि तापमान में ज्यादा गिरावट होने से पाला भी पड़ा। इस दौरान राज्य में दिन व रात्रि तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुए।
मौसम पूर्वानुमान :अगले 48 घण्टों में अर्थात 21-22 दिसम्बर को भी उत्तरपश्चिमी शीत हवाएँ चलने से तापमान में हल्की गिरावट तथा बाद में पश्चिम विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने से 23 व 24 दिसम्बर को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर धुँध छाने की संभावना है। परन्तु 24 दिसम्बर को एक और पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे 24 दिसम्बर देर रात्रि व 25 दिसम्बर को उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी व अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई जिससे दिन के तापमान में गिरावट परन्तु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है परन्तु  बाद में इसी पश्चिमीविक्षोभ की सक्रियता बढ़ने व पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से 26 दिसम्बर रात्रि से राज्य के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक व हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित।  
##$$$$$$#/////////#$$$$$$
डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार