हरियाणा क़ो शीघ्र मिलेंगे 1096 डॉक्टर ,116 पदों पर होगी नियमित भर्ती
हरियाणा क़ो शीघ्र मिलेंगे 1096 डॉक्टर ,116 पदों पर होगी नियमित भर्ती
चंडीगढ़: किसी भी प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास का आकलन वहां रहने वाले नागरिकों की सेहत के आधार पर होता है और नागरिकों की सेहत का पूरा जिम्मा सरकार के कंधों पर होता है। प्रदेश की भाजपा सरकार इस जिम्मेदारी का बोझ न केवल ईमानदारी से वहन कर रही है, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी सुधार भी कर रही है। यह सुधार स्थायी तभी रहेगा जब राज्य में चिकित्सकों की संख्या रोगियों के अनुपात में अनुकूल होगी। भाजपा सरकार स्वास्थ्य सिस्टम के स्थायित्व के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
इस संकल्प के साथ हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 1096 चिकित्सकों की भर्ती को मंजूरी दी है। इनमें चिकित्सका अधिकारियों के 980 और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के 116 पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया को अतिशीघ्र और सुचारू ढंग से पूरी करने के लिए सरकार की तरफ से
डॉ. प्रवीण सेठी डीएचएस (डेंटल) को विभागीय चयन समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह ने इस आश्य की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के हाथ में जब से स्वास्थ्य विभाग की बागडोर आई है, वह युद्धस्तर पर सेवाओं को चुस्त-दुरूस्त करने में जुटे हैं। वहीं, पिछले दो साल में जब से कोरोना महामारी के नए-नए वैरियेंट सामने आए हैं, तब से तो स्वास्थ्य क्षेत्र में जमीनी स्तर पर निगरानी के साथ काम किया जा रहा है। सरकार समय-समय पर न केवल डॉक्टरों की भर्ती कर रही है बल्कि पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद समेत अन्य जरूरी संसाधनों की भी बिना देरी किये पूर्ति करने का काम रही है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है। यही वजह है कि कोरोना काल में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ के सराहनीय कार्यों की सरकार जगह-जगह प्रशंसा कर रही है। सरकार द्वारा मंजूर की गई 1096 डॉक्टरों की नियमित भर्ती से स्वास्थ्य क्षेत्र को बुनियादी स्तर पर मजबूती मिलेगी।