हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार कल

Manohar

चंडीगढ़। Haryana cabinet expansion tomorrow: हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो जाएगा। करीब 4.00 बजे नए मंत्रियों को राजभपवन में मंत्रीपद की शपथ दिलाई जाएगी।

कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच गत मंगलवार को चंडीगढ़ में एक बैठक हुई थी। बैठक में मंत्रियों और उनके विभागों को लेकर चर्चा की गई है। इसके बाद से कैबिनेट विस्तार तय माना जा रहा था।

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे चुके है। बीजेपी और जेजेपी में भी मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर सहमति बन गई है! ऐसे में कल नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।