OMG: हरियाणा में यहां बरपा आग का कहर, दुकान में जिंदा जले इतने लोग
Haryana Yamunanagar Fire
हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है| यहां एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है| बताया जा रहा है कि कबाड़ की एक दुकान में भीषण आग लग जाने के चलते चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है| इधर, दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर जल्दी काबू पाने का प्रयास किया है|
यमुनानगर में घटना...
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर में एक कबाड़ की दुकान में आग लगी जो कि देखते ही देखते विकराल रूप में फैल गई| वहीं, आग लगने की इस घटना के बीच चार लोग फंस गए और आग की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई|
आग थी इतनी भयंकर....
आग कितनी भयंकर तरीके से फैली हुई थी, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब दमकल विभाग के पास आग लगने की सूचना पहुंची तो आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर आईं लेकिन इन दो गाड़ियों के लिए आग पर काबू पाना संभव न हुआ| जिसके बाद दमकल की चार और गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल की कुल 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया|