SHO Suspend: SP ने की यह बड़ी कार्रवाई, हरियाणा में यहां का है पूरा मामला
Haryana SHO Suspend
SHO Suspend: पुलिस विभाग में जब पुलिसवाले अपनी ड्यूटी और अपनी ईमानदारी को धोखा देने लगते हैं तो फिर उनपर भी कार्रवाई कर दी जाती है| उन्हें या तो सस्पेंड किया जाता है या फिर सीधे बर्खास्त.... जहां अभी हरियाणा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है| जहां एक थाना प्रभारी (SHO) को सस्पेंड कर दिया गया है| बहादुरगढ़ में थाना प्रभारी (SHO) पर यह कार्रवाई की गई है| एसपी झज्जर (Jhajjar SP Wasim Akram) ने थाना प्रभारी अशोक दहिया का सस्पेंशन आर्डर जारी किया है| बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी अशोक दहिया के साथ-साथ और भी कुछ पुलिस वालों पर एसपी झज्जर ने एक्शन लिया है| इधर, यह कार्रवाई एक चोरी के मामले में हुई बताई जाती है| बताते हैं कि इस चोरी के मामले में थाना प्रभारी ने अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से नहीं निभाया| जहां एसपी वसीम अकरम द्वारा मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है|