हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा श्री मित्तरसेन गुप्ता को कुरुक्षेत्र का ज़िला अध्यक्ष बनाये जाने पर दी बधाई
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा श्री मित्तरसेन गुप्ता को कुरुक्षेत्र का ज़िला अध्यक्ष बनाये ज
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के कुरुक्षेत्र का श्री मित्तरसेन गुप्ता को ज़िला अध्यक्ष बनाने पर कुरुक्षेत्र के श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष श्री चंदरभान गुप्ता व विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने उनको बधाई दी। साथ ही मित्तरसेन को अध्यक्ष बनाए जाने पर राज्य अध्यक्ष श्री राजीव जैन का आभार व्यक्त किया। मित्तर सेन ने कहा की जो ज़िम्मेवारी मुझे सौंपी गई है मैं उस पर खरा उतरूँगा और समाज को साथ लेकर चलूँगा इस अवसर पर श्री अगरसेन सर्विसेज़ वेल्फ़ेयर के महासचिव तरसेम मित्तल , अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेश सचिव श्री मुनीश मित्तल श्री विपिन गुप्ता श्री सतीश बंसल श्री अनिल मित्तल , कृशन बंसल , गौरव मित्तल , श्रीकांत बंसल , रजिंदर बंसल आदि मोजुद थे