हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया आप्रेशन
हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया आप्रेशन
442 टीमों ने 1169 स्थानों पर मारे छापे
98 एफआईआर दर्ज सौ की हुई गिरफ्तारी
चंडीगढ़,14 दिसंबर। हरियाणा पुलिस ने प्रदेश भर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान प्रदेशभर में 98 स्थानों पर एफआईआर दर्ज करते हुए सौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस आप्रेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। प्रदेश भर में यह कार्रवाई मंगलवार सुबह पांच बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली।
उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए यह बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान की रूपरेखा हाल ही में हुई विभाग की बैठक में तैयार कर ली गई थी और आज पुलिस द्वारा इस अभियान को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे तथा यदि जरूरत पड़ी तो और सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार की शाम पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों से लगातार नशा तस्करी की खबरें आ रही थी। पुलिस ने भी इस बारे में इनपुट दिया था। जिसके बाद प्रदेश भर में एक साथ विशेष आप्रेशन चलाने के लिए पुलिस की 442 टीमों का गठन किया गया।इन टीमों में कुल 3315 पुलिस कर्मी शामिल थे। उक्त टीमों ने मंगलवार की सुबह कार्रवाई शुरू करते हुए प्रदेश भर में 1169 स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 3.515 किलोग्राम अफीम, 20.034 ग्राम स्मैक, 117.85 ग्राम हेरोइन, 13.911 किलोग्राम पॉपी हस्क, 35.590 किलोग्राम गांजा और 20 इन्जेक्शन पकड़े गए।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कुल 98 एफआईआर दर्ज करके सौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।
विज ने बताया कि प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाएं। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को नियमित रूप से मॉनिटर करें।