Haryana Suspend Order: अब इस अफसर को किया गया सस्पेंड, चार्जशीट को लेकर जानिए यह बात
Haryana Officer Suspended Order
Haryana Suspend Order: हरियाणा में इस समय सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की रेल बनती नजर आ रही है| जो भी भ्रष्टाचार के लपेटे में पाया जा रहा है, उसके लिए सीधा सस्पेंड आर्डर जारी कर दिया जा रहा है| इससे पहले जहां एक HCS और एक आईपीएस को लेकर सस्पेंड आर्डर देखने को मिला तो वहीं अब हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भूपिंदर सिंह चहल (पर्यावरण इंजीनियर, रीजनल ऑफिसर सोनीपत) को सस्पेंड कर दिया है| बोर्ड की ओर से सस्पेंशन को लेकर जानकारी अभी नहीं दी गई है| कहा गया है कि जल्द ही मामले में चार्जशीट जारी की जाएगी|
रीजनल ऑफिसर सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार अब इस अफसर के हाथ.....