हरियाणा में DC बदले, अब पंचकूला DC कौन? देखें IAS अफसरों की तबादला लिस्ट
Haryana IAS Transfers
Haryana IAS Transfers : हरियाणा में सोमवार को जहां एक आईएएस अफसर को उसके वर्तमान कार्यभार के साथ अतिरिक्त जिम्मदारी सौंपी गई है तो वहीं दो आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है| एक आईएएस अफसर को DC पंचकूला लगाया गया है तो दूसरे आईएएस अफसर को DC फतेहाबाद|
बतादें कि, पंचकूला DC की पोस्ट खाली पड़ी हुई थी| पहले इस पोस्ट पर विनय प्रताप सिंह पोस्टेड थे जो कि अब चंडीगढ़ के DC बन गए हैं| पंचकूला DC पद पर अब जिस आईएएस अफसर की पोस्टिंग की गई है वह महावीर कौशिक हैं| महावीर कौशिक हरियाणा कैडर-2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं| महावीर कौशिक अबतक DC फतेहाबाद थे| अब DC फतेहाबाद का चार्ज प्रदीप कुमार को दिया गया है|