हरियाणा से बड़ी खबर: इस निलंबित HCS अधिकारी पर सरकार का कड़ा एक्शन, जारी किया यह आदेश
Haryana HCS Anil Nagar Dismissed
हरियाणा में एक निलंबित HCS अधिकारी पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है| हरियाणा सरकार ने निलंबित HCS अधिकारी अनिल नागर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है| बतादें कि, अनिल नागर पर इतनी कड़ी कार्रवाई उनकी भ्रष्टाचारी को लेकर की गई है| HCS अनिल नागर हरियाणा लोक सेवा आयोग में डिप्टी सैक्रेटरी के पद पर पोस्टेड थे|
दरअसल, बात यूं है कि हाल ही हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई डेंटल सर्जन की भर्ती में अनिल नागर को पैसे खाने के सम्बन्ध में विजिलेंस टीम ने पकड़ा था, HCS अनिल नागर सहित दो अन्य की भी गिरफ्तारी की गई थी| इस मामले को देखते हुए HCS अनिल नागर को जहां पहले निलंबित कर दिया गया था वहीं अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है|