Haryana में DSP बदले गए, देखें अब किसकी पोस्टिंग कहां?
Haryana DSP Transfers News
Haryana DSP Transfers News : हरियाणा में मंगलवार को अचानक से पुलिस महकमे में कुछ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है| हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2 HPS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। डीएसपी, बराड़ा, अंबाला रजनीश कुमार को डीएसपी, बिलासपुर, यमुनानगर लगाया गया है। डीएसपी, बिलासपुर, यमुनानगर आशीष चौधरी को डीएसपी, बराड़ा, अंबाला लगाया गया है।