हरियाणा सी एम फ्लाईग और पंचकूला पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी चलानें वालों दो आरोपियो को मौका से किया काबू
हरियाणा सी एम फ्लाईग और पंचकूला पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी चलानें वालों दो आरोपियो को मौका से किया
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब का धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी मोरनी स0उप0नि0 मान सिह व उसकी टीम नें गाव अमडी से अवैध शराब के मामलें में दो आरोपियो को काबू किया है काबू किये गयें आऱोपियो की पहचान दल बहादुर पुत्र हेमलाल वासी नारायणपुर जिला रोलपा नेपाल तथा पृथ्वी सिह पुत्र कल्याण सिह वासी गाँव शयोगभोज टीपरा मोरनी जिला पंचकूला के रुप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 29 दिसम्बर को थाना चण्डीमन्दिर में मुखबर खास द्वारा सूचना दी कि रणबीर सिंह @ खामी, चतर सिंह ,देवेन्द्र सिंह पुत्रान सरदार सिंह वासी गांव अमडी भोज नायटा खेत में काफी दिनों से भट्टी चालकर कच्ची शराब निकालते है । जिस बारें सूचना प्राप्त करकें प्रबधक थाना व पुलिस चोकी मोरनी की टीम द्वारा मौका पर गाँव अमडी में पहुंचें जहा पर जंगल के बीच चलती भट्टी नजर आई । जो पुलिस की टीम नें चलती भट्टी के पास बैठे दो व्यक्तियों को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता दल बहादुर तथा पृथ्वी सिंह पुत्र कल्याण सिंह उपरोक्त बताया । जो मौका पर चलती भट्टी को ड्रम लोहा में लगी पाईप बा रंग हरा जो ड्रम लोहें से कैनी प्लास्टिक में लगी है और मौका पर दो ड़्रम प्लास्टिक लाहन से भरे जिसमें करीब 150 लीटर मिला है व दुसरा करीब 100 लीटर लाहन भरा है । कैनी में भरी कच्ची शराब को बाल्टी व तसले में खाली करके मौका पर पडी प्लास्टिक बोतल से नाप किया तो 18 बोतल कच्ची शराब बरामद हुई । जो पुलिस नें उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अवैध कच्ची शराब बनानें के मामलें में धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम व संशोधित अधिनियम धारा 4-2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।