हरियाणा: गृह मंत्री अनिल विज राज्यपाल से मिले, जानिए क्या है खबर?
Haryana BJP leaders including Home Minister Anil Vij met Governor Bandaru Dattatreya
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की है| और सिर्फ गृह मंत्री अनिल विज ही क्यों, बल्कि सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा भाजपा के तमाम बड़े नेता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले हैं| अब आप जानना चाहेंगे क्यों? आपको याद है पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान कैसे सुरक्षा चूक हुई| बस इसी मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन सौंपा है|
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा- पंजाब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी की सुरक्षा में सुनियोजित साज़िशन चूक किये जाने पर आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी से भेंट कर उन्हें पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया|
वीडियो लिंक - https://twitter.com/OPDhankar/status/1479330844565118977
गृह मंत्री अनिल विज क्या बोले?
गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा| विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का स्पष्टीकरण है कि प्रजातंत्र में कोई भी प्रधानमंत्री का रास्ता रोककर उनसे बात कर सकता है। यह उनका स्पष्टीकरण नहीं बल्कि उनकी स्वीकारोक्ति है कि पीएम का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में उनकी संलिप्तता है| विज ने कहा कि देश में भले ही प्रजातंत्र है परंतु इसका मतलब यह नहीं कि अपनी बात कहने के लिए प्रधानमंत्री को जहां तहां रोक लिया जाए|
पीएम मोदी के पंजाब दौरे की पूरी कहानी....
फिरोजपुर में रैली में जाना था .....
बतादें कि, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर निकले तो हुए थे लेकिन अपना यह दौरा वह पूरा नहीं कर पाए और दौरे को बीच में खत्म कर वापिस दिल्ली आ गए| दरअसल, पीएम मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करना था, साथ ही इसी बीच पंजाब के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले थे लेकिन अफसोस कि वह फिरोजपुर में रैली तक नहीं पहुंच सके|
पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....
बतादें कि, पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर की अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.