हरियाणा आशा वर्करों की बल्ले-बल्ले, सरकार से जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात

हरियाणा आशा वर्करों की बल्ले-बल्ले, सरकार से जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात

हरियाणा आशा वर्करों की बल्ले-बल्ले

हरियाणा आशा वर्करों की बल्ले-बल्ले, सरकार से जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात

चंडीगढ़। हरियाणा में आशा वर्करों के लिए अच्छी खबर है। इनको आयुष्मान भारत योजना में लाने की तैयारी है। इससे वह हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को इस विषय पर अध्ययन कर रिपोर्ट जल्द देने के आदेश दिए हैं।

आशा वर्करों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 10 वर्ष तक कार्य करने के उपरांत जो आशा वर्कर स्वैच्छिक तौर पर अपना कार्य छोड़ती हैं या 60 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्त हो जाती हैं तो उन्हें 20 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाते हैं। अब तक प्रदेश में 108 आशा वर्कर इसके लिए योग्य हैं। इनमें से 89 को 60 वर्ष की आयु के बाद कार्यमुक्त किया गया है तथा 19 आशा वर्करों ने अपना कार्य 10 वर्ष के उपरांत छोड़ा है। इनमें 71 आशा वर्करों को 20 हजार रुपये की राशि दी जा चुकी है।

24 को जिलावार जांच कर जल्द यह पैसा दे दिया जाएगा। उन्होेंने अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर और आशा वर्कर का एक तुलनात्मक अध्ययन कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आशा वर्करों को जल्द ही रिकार्ड मेंटेनेंस के लिए आशा की गतिविधियों के लिए रजिस्टर उपलब्ध करवा दिए जाए।

विज ने बताया कि कोरोना के दौरान आशा वर्कर ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया है। इस दौरान चार आशा वर्करों की मृत्यु हुई हैं। इनमें से अंबाला व पंचकूला की दो मृतक आशा वर्करों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की मुआवजा राशि केंद्र सरकार व तीन-तीन लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जा चुकी है। गुरुग्राम व कैथल की दो आशा वर्करों के केस प्रक्रियाधीन हैं और उनके परिवारों को जल्द मुआवजे की राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।

उन्हाेंने कहा कि 20 हजार 12 आशा वर्करों की सूची उनके परिवार पहचान पत्र के साथ नागरिक संसाधन सूचना विभाग को सत्यापन के लिए दी गई है। जैसे ही सभी आशा वर्करों के डाटा को नागरिक संसाधन सूचना विभाग (सीआरआइडी) द्वारा तैयार किए जा रहे यूटिलिटी माड्यूल में सत्यापित कर दिया जाएगा, आशा वर्करों के बैंक खातों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डाल दी जाएगी।