हरजिंदर सिंह धामी बने एसजीपीसी प्रधान
Harjinder Singh Dhami becomes SGPC head
Harjinder Singh Dhami becomes SGPC head: चंडीगढ़। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आज 44वां प्रधान मिल गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी प्रधान चुने गए हैं। एसजीपीसी प्रधान पद के चुनाव के लिए एडवोकेट एचएस धामी ने मिट्ठू सिंह को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की। बता दें कि इससे पहले बीबी जगीर कौर को वापस प्रधान चुनने के कयास लगाए जा रहे थे।
गौरतलब है कि रविवार शाम अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने एसजीपीसी प्रधान के चुनाव से पहले तेजा सिंह समुद्री हाल में सदस्यों के साथ बैठक भी की थी। इसमें उन्होंने 100 से अधिक सदस्यों से साथ बातचीत की। बैठक में बीबी जगीर कौर द्वारा किए गए कामों को सराहा गया था।