भाजपा से कांग्रेस में आएंगे कई नेता, हरीश रावत के इस बयान से हलचल
Harish Rawat News
Harish Rawat News : हरीश रावत को अब पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है और अब वह पूर्ण रूप से उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं यानि उत्तराखंड में चुनावी गतिविधि संभाल रहे हैं| इधर, इसी बीच हरीश रावत के बड़े बयान से हलचल मच गई है| दरअसल, हरीश रावत ने यह बयान दिया है कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस में आएंगे| अब वो नेता कौन होंगे ये अभी साफ़ नहीं है|
रावत का कहना है कि दरवाज़ा समय पर खोलना पड़ता है। अगर हमें लगता है कि किसी को लाने से चुनाव में फायदा है, तो हम उस पर विचार करेंगे... आज भाजपा के अंदर अस्थिरता की स्थिति है| भाजपा के ऐसे कई लोग हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं| कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन, हम इतने लोग नहीं ले सकते, मगर जो योग्य हैं, हम उन्हें ले लेंगे| इसके अलावा रावत ने कहा कि एक समय में कांग्रेस पार्टी को जिन नेताओं ने छोड़ दिया था वह भी अब वापस आना चाहते हैं|