आचार संहिता के बाद हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग, हरीश रावत का BJP सरकार पर बड़ा आरोप
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

आचार संहिता के बाद हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग, हरीश रावत का BJP सरकार पर बड़ा आरोप

आचार संहिता के बाद हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग

आचार संहिता के बाद हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग, हरीश रावत का BJP सरकार पर बड़ा आरोप

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तबादलों और राजनीतिक नियुक्तियों को पिछली तारीख में किया गया था। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी। उन्होंने आबकारी और तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.

प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का प्रदेश से 14 फरवरी को जाना तय है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में राज्य का विकास ठप पड़ा है. रविवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में हरिद्वार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र चौधरी और लक्सर से गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह अपने 59 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वालों की संख्या स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि समाज का हर वर्ग भाजपा के कुशासन से पीड़ित है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान जो जनहित योजनाएं शुरू की गई थीं, बीजेपी ने उन्हें सत्ता में आते ही बंद कर दिया. कांग्रेस को सत्ता सौंपकर प्रदेश में विकास का पहिया चलाना चाहते हैं। इस अवसर पर चौधरी उदयवीर, चौधरी पुलकित, सचिन कुमार, विनोद चौधरी उपस्थित थे।