Hardik Pandya 5 crore watches

क्रिकेटर Hardik Pandya पर बड़ी खबर, 5 करोड़ की 2 कलाई घड़ियां... कस्‍टम विभाग का एक्शन

Hardik Pandya 5 crore watches

Hardik Pandya 5 crore watches

क्रिकेटर Hardik Pandya पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है| बताया जा रहा है कि क्रिकेटर Hardik Pandya के दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पर आने के दौरान उनपर कस्‍टम विभाग का शिकंजा कस गया है| कहा जा रहा है कि कस्‍टम विभाग ने हार्दिक पंड्या के पास से 2 कलाई घड़ियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ है| खबरों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ये जो ब्रांडेड घड़ियां दुबई से ला रहे थे, इसकी जानकारी उन्होंने छिपाई और इसके साथ ही उनके पास घड़ियों का बिल भी बरामद नहीं हुआ|

Hardik Pandya ने क्या कहा?

इधर, Hardik Pandya के पास से 5 करोड़ की 2 घड़ियों के जब्त होने की जब खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और खिलाड़ी के बारे में तरह-तरह की बातें की जाने लगीं तो हार्दिक पंड्या ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक नोट डाल अपना बचाव किया और पूरे मामले के बारे में बात की| हार्दिक पंड्या ने कहा कि जो भी मेरे बारे में और मुझसे जुड़े मामले की चर्चा हो रही है, वह नहीं होनी चाहिए और वह एकदम गलत है| हार्दिक पंड्या ने एक बड़ी बात यह कही कि उन्होंने घड़ियां ली हैं लेकिन इनकी कीमत जो 5 करोड़ बताई जा रही है| सही नहीं है| घड़ियों की कीमत पांच नहीं बल्कि 1.5 करोड़ रुपये है। हार्दिक का कहना है कि वह घड़ियां या जो भी सामान लाएं हैं, जिसकी जानकारी उन्हें कस्‍टम विभाग को देनी चाहिए थी, उन्होंने दी| हार्दिक का कहना है कि वह हर शुल्क चुकाने को तैयार हैं|

हार्दिक का ट्विटर पर पूरा नोट .....

हार्दिक ने कहा, '15 नवंबर को सुबह दुबई से आने पर अपना सामान उठाने के बाद मैं मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के पास अपने साथ लाए सामान की जानकारी देने गया। मैं वहां सामान के लिए जरूरी कस्टम ड्यूटी भी देने गया था। सोशल मीडिया पर मेरे बारे में गलत खबरें चल रही हैं। और मैं इसे लेकर सबकुछ साफ कर देना चाहता हूं।'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैंने खुद ही दुबई से कानूनी रूप से खरीदे गए सामान की जानकारी दी और मैं उस सामान पर जरूरी ड्यूटी देने के लिए तैयार था। मैं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि कस्टम विभाग द्वारा जो भी खरीद से जुड़े जो भी दस्तावेज मांगे गए थे उनकी जानकारी भी जमा करवा दी गई थी। हालांकि कस्टम विभाग उस सामान की वैल्युएशन कर रहा है ताकि वह उचित ड्यूटी वसूल सके, जिसे देने का वायदा मैं पहले ही कर चुका हूं।'

पंड्या ने कहा कि दो घड़ियों की बात की जा रही है| जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ भारतीय रुपये बताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं है। घड़ियों की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़|

हार्दिक ने आगे कहा, 'मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी संस्थाओं का सम्मान करता हूं। मुझे मुंबई कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला है और मैंने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। और साथ ही मैं उन्हें सभी जरूरी कानूनी कागजात मुहेया करवाऊंगा। मेरे खिलाफ कानूनी सीमाओं का उल्लंघन करने के सभी आरोप निराधार हैं।