Harbhajan Singh in Politics

क्रिकेट से संन्यास... अब राजनीति की पिच पर अगला कदम, कितनी पार्टियों से ऑफर, हरभजन सिंह सब कबूले

Harbhajan Singh in Politics

Harbhajan Singh in Politics

भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी भी एक अलग छाप रखने वाले हरभजन सिंह ने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है| बीते शुक्रवार को ही संन्यास लेने के बारे में उन्होंने घोषणा की| इधर, अब जब हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो उनके राजनीति में जाने की चर्चा बड़ी जोरों पर है| क्योंकि माना जा रहा है कि हरभजन सिंह का पंजाब विधानसभा चुनाव के नजदीक क्रिकेट से संन्यास लेना एक मात्र संयोग नहीं है, हरभजन सिंह राजनीति में अपने कदम जमा सकते हैं|

बरहाल, हरभजन क्या कहते हैं ...

अब हरभजन सिंह क्रिकेट पिच छोड़ने के बाद राजनीतिक पिच पर अपना अगला कदम रखेगें या नहीं.... इस बारे में उनकी ओर से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है| लेकिन हां हरभजन सिंह ने राजनीति की चर्चा पर एक बड़ी बात जरूर कही है| हरभजन सिंह का कहना है कि उन्हें राजनीति में आने के लिए अलग-अलग कई पार्टियों से ऑफर आ रहे हैं| हरभजन कहते हैं, 'मैं हर पार्टी के नेताओं को जानता हूं। अगर मैं पॉलिटिक्स में एंट्री करूंगा तो उसकी घोषणा मेरी तरफ से पहले ही कर दी जाएगी| हरभजन सिंह का कहना है कि मैं किसी भी प्रकार से बस अब पंजाब की सेवा करना चाहता हूं| अब यह सेवा राजनीति से हो या किसी दूसरे रास्ते से.... | फिलहाल, मैं अबतक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं।

सिद्धू से मुलाकात पर दी सफाई ......

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर हरभजन सिंह कहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात बतौर क्रिकेटर की थी। ज्ञात रहे कि, पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में एक ट्वीट किया था| जिसमें सिद्धू हरभजन सिंह के साथ नजर आये थे| सिद्धू ने ट्वीट में कैप्शन दिया था  - संभावनाओं से भरी तस्वीर…. चमकते सितारे भज्जी के साथ| 

ऐसा रहा भज्जी का करियर ......

पंजाब के 41 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 में 25 विकेट लिए है।

 

यह भी पढ़ें - सफर यहीं खत्म-अलविदा... अब किसी को शिकायत नहीं रहेगी, हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ सबको भावुक कर दिया