सफर यहीं खत्म-अलविदा... अब किसी को शिकायत नहीं रहेगी, हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ सबको भावुक कर दिया
Harbhajan Singh Retirement Announcement
Harbhajan Singh Retirement Announcement : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और चर्चित क्रिकेटर हरभजन सिंह (Indian Cricketer Harbhajan Singh) ने अब क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है| शुक्रवार को अचानक से क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी| हरभजन सिंह ने बताया कि अब वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं|
सफर यहीं खत्म- अलविदा...
क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते वक्त हरभजन सिंह ने जो शब्द कहे, उन शब्दों ने भावुक करने का काम किया| दरअसल, हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब के जलंधर की तंग गलियों से मैं निकलकर टीम इंडिया में शामिल हुआ और यहां रहते हुए एक काफी लम्बा और बेहद खूबसूरत सफर तय किया| लकिन एक ऐसा भी वक्त आता है जब आपको कहीं रुकना होता है और कठिन फैसले लेने होते हैं और जिंदगी कुछ और नया आपके लिए सोचकर बैठी होती है| हरभजन सिंह ने कहा कि मेरा इरादा क्रिकेट से सन्यास लेने का बहुत पहले ही बन गया था लकिन मैं घोषणा नहीं कर पा रहा था और दखिये आज वो वक्त आ ही गया कि जब मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूँ|
मैंने क्रिकेट में अपना पूरा योगदान दिया ....
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि मैंने अपने क्रिकेट के सफर में अपना पूरा योगदान दिया है| मैं जब क्रिकेट खेला हूं पूरी इनर्जी की साथ खेला हूं और मेरी यही कोशिश रही है कि मैं बढ़िया प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को टॉप पर ले जाऊं| हरभजन सिंह इस बीच अपने गुरु और अपने माता-पिता को याद करना नहीं भूले| उन्होंने कहा कि कि उनके गुरु की सीख और माता-पिता के संघर्ष के चलते मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाया हूं| हरभजन सिंह ने कहा कि मेरी भगवान से विनती है कि मुझे अगर दोबारा जन्म मिले तो इन्हीं मां-बाप के बेटे के रूप में और इन्हीं के घर में मिले|
अब किसी को शिकायत नहीं रहेगी ....
हरभजन सिंह ने अपनी बहनों को भी याद किया और कहा कि मेरी बहनों ने मेरे लिए बड़ी पूजा की है और उन्हीं की पूजा का फल है कि मुझे ये सारी खुशियां मिल रही हैं| उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है| मैं अपनी इन बहनों के लिए जितना भी कुछ करूं वो शायद कम ही रहेगा| हरभजन सिंह ने इस दौरान बहनों से माफी भी मांगी और कहा कि मैं अबतक आपको ठीक से समय तक नहीं दे पाया| रक्षाबंधन निकल गए... लेकिन अब मैं आपको शिकायत नहीं दूंगा कि मैं रक्षाबंधन पर घर में क्यों नहीं हूं| इधर, हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर कहा कि अब मेरे पास बहुत समय है आपके साथ रहने का| अब आपको भी मुझसे शिकायत नहीं होगी कि आप समय नहीं देते|
बच्चे बड़े होंगे तो जानेंगे कि पापा क्या थे ....
हरभजन सिंह ने कहा कि मेरे दोनों बच्चे मेरी जिंदगी हैं और मैं अब अपने दोनों बच्चों को बड़ा होते हुए देखूंगा| हरभजन ने कहा कि जब मेरे दोनों बच्चे बड़े होंगे तो वह जानेंगे कि उनके पापा क्या थे| उनके पापा क्रिकेट में क्या करते थे|
क्रिकेट ने सब कुछ दिया ....
हरभजन सिंह ने अंत में अपने शब्दों को विराम देते हुए कहा कि मैं क्रिकेट से अलविदा तो ले रहा हूं लेकिन क्रिकेट मेरी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा हमेशा रहेगा| क्रिकेट ने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है| मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया, मेरे साथी बने और इस लम्बे सफर को सुंदर और यादगार बनाया। सभी का हाथ जोड़कर हृदय से आभार.. हरभजन सिंह ने कहा कि मैं भले ही क्रिकेट से अलग हो गया हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि लोगों का प्यार आगे भी मेरे साथ हमेशा बना रहे|
हाल ही में सिद्धू और हरभजन सिंह की हुई थी मुलाकात ...
ज्ञात रहे कि, पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में एक ट्वीट किया था| जिसमें सिद्धू हरभजन सिंह के साथ नजर आये थे| सिद्धू ने ट्वीट में कैप्शन दिया था - संभावनाओं से भरी तस्वीर…. चमकते सितारे भज्जी के साथ| बतादें कि, इस तस्वीर के बाद हरभजन सिंह के राजनीति में आने की चर्चा तेज है|