राजनीति में Congress के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह... Sidhu का यह ट्वीट कर रहा है धमाका
Harbhajan Singh Congress Joining News
Harbhajan Singh Congress Joining News : पंजाब की राजनीति में अब चर्चित क्रिकेटर हरभजन सिंह (Indian Cricketer Harbhajan Singh) का भी नाम जुड़ने जा रहा है| दरअसल, पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एक ट्वीट को देखते हुए यह बात कही जा रही है| बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह में मुलाकात हुई है और इस मुलाकात की तस्वीर सिद्धू ने जिस लहजे के साथ ट्विटर पर डाली है, उससे हरभजन सिंह के बारे में अब उनके कांग्रेस में शामिल हो जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है|
सिद्धू ने किस लहजे में डाली तस्वीर ....
बतादें कि, सिद्धू ने मुस्कराहट के साथ अपनी और हरभजन सिंह की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- संभावनाओं से भरी तस्वीर…. चमकते सितारे भज्जी के साथ| फिलहाल, दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पंजाब में विधानसभा चुनावी सरगर्मी तेज है| हालांकि राजनीति में आने को लेकर हरभजन सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है|