हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habib ने भरे मंच पर यूपी के बागपत की महिला के सिर पर थूका, Video हुआ वायरल
हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habib ने भरे मंच पर यूपी के बागपत की महिला के सिर पर थूका, Video हुआ वायरल
मुजफ्फरनगर। जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने जिले में आयोजित एक सम्मेलन में एक महिला के बालों पर थूक दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरे वायरल वीडियो में उक्त महिला कह रही है कि मैं गली के नाई से बाल कटवाऊंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं. एसएसपी अभिषेक सिंह ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
एक सेमिनार के दौरान मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक महिला के शब्दों में थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जावेद हबीब बालों के रखरखाव के बारे में बताते हुए पानी की कमी का जिक्र करते हुए महिला के बालों में थूक रहे हैं. वीडियो मेरठ रोड स्थित एक होटल का बताया जा रहा है। तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाइवे स्थित एक होटल में एक वर्कशॉप में बालों के रखरखाव को लेकर टिप्स दिए थे, जिसमें कई ब्यूटी पार्लरों के संचालकों ने हिस्सा लिया. वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बाल गंदे बता रहे हैं. आगे कहते हैं, क्योंकि शैम्पू नहीं किया जाता है। जिसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए अन्य महिलाओं और पुरुषों से भी सवाल करता है।
कोरोना संक्रमण के दौरान हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा महिला के बालों में थूकने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। इंटरनेट मीडिया पर जावेद हबीब के प्रति लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला अपना नाम बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता बता रही है। वह कह रही है कि वह वंशिका ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर हैं। इसमें आगे कहा गया है कि जावेद हबीब सर के सेमिनार में शामिल हुए थे। जिसमें उन्हें मौके पर आमंत्रित किया गया था। जावेद हबीब ने पानी की जगह उसके बालों में थूक दिया। वह आगे कहती हैं कि उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की. ताकि मैंने उनसे अपने बाल न काटे। भविष्य में मैं गली के नाई से अपने बाल कटवाऊंगा, लेकिन जावेद हबीब से नहीं काटूंगा।
इस मामले की शिकायत बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता मुजफ्फरनगर पुलिस से करेगी. इसके लिए वह अपने आवास से रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरनगर के लिए निकली हैं।