एचएसएससी ने दिया दस्तावेज सुधार का मौका
एचएसएससी ने दिया दस्तावेज सुधार का मौका
महिला कांस्टेबल की भर्तियों से की शुरूआत
गलती नहीं सुधारने पर होगी कार्रवाई
चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सामाजिक और आर्थिक मानदंडों का गलत ढंग से लाभ उठाने वाले युवाओं पर कार्रवाई की तैयारी के बीच प्रदेश सरकार ने उन्हें गलती सुधारने का मौका दिया है। इसकी शुरुआत महिला कांस्टेबल के लिए चल रही भर्ती से की गई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दस्तावेजों की छंटनी के लिए प्री-फाइनल स्क्रूटनी का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर डाला है जिसमें अभ्यर्थियों को दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए प्री-फाइनल स्क्रूटनी का रिजल्ट डाला है। इसका मकसद यह है कि सभी अभ्यर्थी, जिन्हें सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के तहत अतिरिक्त अंकों का लाभ लेना है, वह कालम में जांच लें कि उन्हें यह लाभ मिल रहा है या नहीं। अगर किसी ने गलत रूप से नंबर लिए हैं तो वह इन नंबरों को वापस ले सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सामाजिक-आर्थिक मानदंडों का लाभ नहीं मिला है तो एचएसएससी एक लिंक जारी करेगा जिस पर अतिरिक्त नंबरों के लिए दावा किया जा सकता है। जिन्होंने गलत नंबर लिए हैं, वह इसी लिंक पर यह नंबर वापस कर सकते हैं।
भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद अगर जांच में पता चला कि अभ्यर्थी ने गलत आधार पर सामाजिक-आर्थिक मानदंडों का लाभ लिया है तो उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा उन्हें सिलेक्शन लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। फाइनल रिजल्ट भी सार्वजनिक किया जाएगा जिसे देखकर कोई भी शिकायत कर सकता है कि फलां आवेदक ने गलत तरीके से नंबर लिए हैं। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।