एचसीएस कालिया होंगे बसताड़ा जांच आयोग के सचिव
एचसीएस कालिया होंगे बसताड़ा जांच आयोग के सचिव
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विवेक कालिया, एचसीएस को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा मामला, जिसकी जांच के मुखिया रिटायर्ड जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल हैं, में गठित आयोग का सैक्रेटरी-कम-रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। कालिया तकनीकी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) तथा संयुक्त सचिव और गुरूग्राम में रिटायर्ड जस्टिस एसएन झा की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग के सचिव भी हैं।