डेराबस्सी की बाहरी कालोनियों में ओवर फ्लो हुए गटर

डेराबस्सी की बाहरी कालोनियों में ओवर फ्लो हुए गटर, सुध लेने वाला कोई नहीं

नगर परिषद की अनदेखी की चलते शहर

डेराबस्सी की बाहरी कालोनियों में ओवर फ्लो हुए गटर

डेराबस्सी। डेराबस्सी नगर परिषद की अनदेखी की चलते शहर की बाहरी कालोनियों गटर ओवर फ्लो हो रहे हैं और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। शहर में जहां डेंगू व मलेरिया तेजी से फैल रहा है वहीं शहर के खाली प्लांटों में खड़ी घास और लगे गंदगी के ढेरों पर मच्छर पनप रहे हैं।
जैक रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के  प्रधान सुखदेव चौधरी ने आज शहर की शक्ति नगर, कालेज कालोनी, बाला जी नगर तथा गुलाबगढ़ रोड का दौरा करने के बाद बताया कि शक्ति नगर में जगह-जगह गटर ओवर फ्लो हो रहे हैं। गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। उन्होंने बताया कि शहर की बाहरी कालोनियों की तरफ नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है। 
जैक डेराबस्सी के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सुरेश शर्मा, सुरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अंकित कुमार, रेनु शर्मा, कोमल व बलजीत सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारी अक्सर गटर साफ करके कीचड़ का ढेर वहीं लगा देते हैं जिसमें मच्छर पनप रहे हैं।

डेराबस्सी की बाहरी कालोनियों में ओवर फ्लो हुए गटर
नगर परिषद द्वारा पहले इस मौसम में फॉगिंग करवाई जाती थी लेकिन इस साल नगर परिषद यह काम केवल कागजों में ही करवाई रही है। बाहरी कालोनियों में एक बार भी फॉगिंग नहीं हुई है। यही नहीं शहर की कई कालोनियों में खाली पड़े प्लांटों में कांग्रेस घास व बड़े-बड़े पौधे खड़े हैं। जिन्हें कटवाने के लिए नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
सुखदेव चौधरी ने कहा कि शहर के कई नगर पार्षदों से इस बारे में बात की तो उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने पर बताया कि परिषद में इस समय केवल प्रधान की मर्जी के अनुसार ही काम हो रहे हैं। पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परिषद के कर्मचारी उनके कहने पर कोई काम नहीं करते हैं। सुखदेव चौधरी ने नगर परिषद प्रधान से मांग की कि वह विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान की हाजिरी भरने की बजाए शहर की कालोनियों में जाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान करें।