गोवा में एक साथ नजर आए गुरु रंधावा और नोरा फतेही, फैंस बोले "न्यू कपल"
गोवा में एक साथ नजर आए गुरु रंधावा और नोरा फतेही, फैंस बोले "न्यू कपल"
नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों और गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। यह सितारे अपनी डेटिंग को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी टेडिंग को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इन दिनों वह गोवा में समय बिता रहा हैं। खास बात यह है कि गोवा में उनके साथ मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी मौजूद हैं।
नोरा फतेही और गुरु रंधावा को साथ देखने के बाद इन दोनों के फैंस का मानना है कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। नोरा फतेही और गुरु रंधावा की गोवा वेकेशन की तस्वीरों को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में गुरु रंधावा और नोरा फतेही समुद्र किनारे पानी में साथ घूमते दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में नोरा फतेही ने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर के शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। वहीं गुरु रंधावा प्रिंटेड शॉर्ट्स-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में यह दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को गुरु रंधावा और नोरा फतेही के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन दोनों के कई फैंस कमेंट कर बोल रहे हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को टेड कर रहे हैं और जल्द शादी करने वाले हैं।
saim_amir111 नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आलिया रणबीर के बाद अब इनकी बारी।' reetaarora27 ने लिखा, 'गुरु ने फेतह कर ली नोरा।' reenabarot ने अपने कमेंट में लिखा, 'अगले दिसंबर शादी।' anuragtibra01 ने लिखा, 'सिक्स सेंस फोर्ट वाले पूछ रहे हैं, कब की बूकिंग करवा रहे हैं।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर नोहा फतेही और गुरु रंधावा की तस्वीरों में कमेंट किया है।
आपको बता दें कि नोरा फतेही कई फिल्मों और गानों में अपने शानदार डांस से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं। आखिरी बार वह फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद हाल ही में नोरा फतेही का गाना कुसू कुसू में नजर आई थीं। इस गाने में एक बार फिर से उन्होंने अपने शानदार डांस से दर्शकों के दिलों को जीता।