Gurnam Singh Chaduni made a big announcement, decided to enter the electoral fray
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया बड़ा ऐलान, लिया चुनावी मैदान में उतरने का फैसला

Gurnam-Chaduni

Gurnam Singh Chaduni made a big announcement, decided to enter the electoral fray

Gurnam Singh Chaduni made a big announcement, decided to enter the electoral fray : करनाल। भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि देश बचाने और पूंजीवाद को हराने के लिए यदि राजनीति आवश्यक है तो इससे गुरेज नहीं किया जाएगा। दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय तक चले आंदोलन में किसानों ने अपने संघर्ष के बूते कामयाबी हासिल की। अब पूरे देश में एकजुटता से अधिकार हासिल करने का यह सिलसिला दोहराया जाएगा, जिसका पहला ट्रेलर पंजाब चुनाव में देखने को मिलेगा। वहां वह खुद चुनाव तो नहीं लड़ेंगे लेकिन लड़वाएंगे अवश्य।

निसिंग क्षेत्र के सिंघड़ा गुरुद्वारे में संत बाबा राम सिंह के बरसी समागम में शिरकत के बाद संवाददाताओं से वार्ता में चढ़ूनी ने कहा कि वह यहां संत बाबा राम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। पिछले वर्ष दिल्ली बार्डर में अपने निधन से पहले संत बाबा राम सिंह ने उनके साथ जो समय बिताया था, वह सदा संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के हालात बहुत चिंताजनक हैं। गरीब और गरीब तथा अमीर पहले से अधिक अमीर होता जा रहा है। जबकि पूंजीवादियों की पौ बारह है। आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। आज बीस करोड़ लोग रोटी से मोहताज हैं। जबकि अमीर लोग दो हजार करोड़ रोज कमा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार मौन है क्योंकि वह पूंजीवादियों के पक्ष में कानून बनाती है। पहले तीर-तलवार की लड़ाई होती थी, अब वोट के हथियार का इस्तेमाल करना होगा। यही जंग लडऩे का तरीका है।