अतिथि अध्यापकों को मिलेगा दस हजार सालाना भत्ता
अतिथि अध्यापकों को मिलेगा दस हजार सालाना भत्ता
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद संकेतिक धरना समाप्त करने का ऐलान
चंडीगढ़, 12 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बुधवार को समस्त अतिथि अध्यापक संघ हरियाणा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की। बैठक के बाद अतिथि अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे अपना सांकेतिक धरना स्थगित कर देंगे।
बैठक में अतिथि अध्यापकों के सेवा नियमों को जारी करने के साथ-साथ शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए साल में एक बार 10 हजार रुपये भत्ते के तौर पर दिए जाने की मांगों पर सहमति बनी। अतिथि अध्यापकों की मांग थी की उनसे जुड़े सेवा नियम जल्द से जल्द जारी किए जाएं। इसके अलावा उन्हें शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए साल में एक बार 10 हजार रुपये भत्ते के तौर पर दिए जाएं। अतिथि अध्यापकों की 20 आकस्मिक अवकाश दिए जाने की भी मांग थी। इन सभी मांगों पर सरकार और अतिथि अध्यापकों के बीच सहमति बनी है। अतिथि अध्यापकों का कहना था कि बैठक बेहद सकारात्मक माहौल में हुई, मुख्यमंत्री ने उनकी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। अतिथि अध्यापकों ने सांकेतिक धरना स्थगित करने का आश्वासन दिया है।