हरियाणा में गेस्ट टीचरों को फिर से मिलेगी नियुक्ति
हरियाणा में गेस्ट टीचरों को फिर से मिलेगी नियुक्ति
सरकार व गेस्ट टीचरों के बीच सिरे चढ़ी वार्ता, गतिरोध समाप्त
मेवात में डयूटी करने वालों को मिलेंगे दस हजार एक्सट्रा
इसी माह लागू होंगे सर्विस रूल
चंडीगढ़। हरियाणा में लंबे समय से संघर्ष कर रहे गेस्ट टीचरों तथा प्रदेश सरकार के बीच मांगों को लेकर सहमति बन गई है। प्रदेश के अन्य अध्यापकों की तरह अब गेस्ट टीचरों को भी सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त पदों के हिसाब से री-इंप्लायमेंट मिलेगी। बैठक में कई मांगे पूरी होने के बाद गैस्ट टीचरों ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे धरनों को भी समाप्त करने का ऐलान कर दिया। अब गेस्ट टीचरों के पांच-पांच प्रतिनिधि जिला स्तर पर संकेतिक धरना ही देंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गैस्ट टीचरों के साथ बैठक की। बैठक में गैस्ट टीचरों की प्रदेशाध्यक्ष मैना यादव, प्रदेश महासचिव पारस शर्मा, राज्य मीडिया प्रभारी राधाकृष्ण झोरड़ समेत कई प्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ.महावीर सिंह, निदेशक सैकेंडरी जे गणेशन, निदेशक एलीमेंट्री अंशज सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सहमति बनी कि भविष्य में गैस्ट टीचरों को भी सेवानिवृत्ति आयु पूरी होने के बाद री-इंप्लायमेंट दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने साफ किया कि गैस्ट टीचरों के लिए इसी माह सर्विस बनाकर उन्हें लागू कर दिया जाएगा। सामान्य अध्यापकों की तर्ज पर अब मोरनी तथा मेवात में डयूटी देने वाले गैस्ट टीचरों को वेतन के अलावा दस हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। गैस्ट टीचर कैशलैस मेडिक्लेम की सुविधा मांग रहे थे लेकिन उन्हें अब सामूहिक बीमा सुविधा के तहत कैशलैस की सुविधाएं दी जाएंगी।
बैठक में महिलाओं तथा पुरूष गैस्ट टीचरों को बीस-बीस सी लीव व दस-दस ई-लीव देने पर भी सहमति बनी। करीब दो घंटे चली इस बैठक में गैस्ट टीचरों की अन्य अध्यापकों की तर्ज पर बेसिक पे लागू किए जाने को लेकर सहमति नहीं बनी। जिसके चलते शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर कानूनी विशेषज्ञों से राय करने तथा गैस्ट टीचर प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री के साथ दोबारा बैठक करवाने का आश्वासन दिया