Punjab Pathankot Army camp grenade blast

पंजाब से बड़ी खबर: यहां आर्मी कैंप के पास ग्रेनेड ब्लास्ट, देखें रिपोर्ट

Punjab Pathankot Army camp grenade blast

Punjab Pathankot Army camp grenade blast

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है| पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के पास ग्रेनेड ब्लास्ट किया गया है| बताया जा रहा हैं कि ग्रेनेड ब्लास्ट आर्मी कैंप के गेट के नजदीक हुआ| हालांकि, गनीमत यह बताई जाती हैं कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है| लेकिन जिस तरह से आर्मी कैंप के पास ग्रेनेड ब्लास्ट की यह घटना घटी है, इसे काफी गंभीर माना जा रहा है।

इस घटना से जाहिर होता है कि यह ग्रेनेड ब्लास्ट हमले के उद्देश्य किया गया या फिर ऐसा कर दहशत फैलाने और चेताने की कोशिश की गई| बरहाल, घटना के बाद अलर्ट जारी हो गया है| जहां आर्मी कैंप में सेना एक्टिव हो गई है तो वहीं पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं| यह हरकत जिसने भी की है उसे तलाश कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है|

SSP पठानकोट मौके पर ....

घटना के बाद पुलिस फ़ोर्स के साथ खुद SSP पठानकोट मौके पर पहुंचे| एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने बताया कि आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। आगे की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी|