Government college will open in Dalhousie : Jairam

डलहौजी में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय : जयराम

CM-Jairam-Jansabha

Government college will open in Dalhousie : Jairam

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को चलो चंबा अभियान के अंतर्गत आयोजित दि हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रसिद्ध जल क्रीड़ा स्थल तलेरू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चंबा जिला में पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चलो चंबा अभियान प्रतियोगिता में 19 राज्यों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान की श्रृंखला में आयोजित की जाने बाली विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जि़ला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से प्रतियोगिता का सफल आयोजन निसंदेह जि़ला में आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

जि़ला की समृद्ध कला एवं लोक संस्कृति का जिक्र करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, हस्तकला, मूर्तिकला, शिल्प कला, प्रस्तर कला और प्रसिद्ध उत्पादों को पर्यटन से जोड़कर इनसे जुड़े कलाकारों शिल्पकारों की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चंबा रुमाल आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने डलहौजी क्षेत्र के लोगों की चिर लंबित मांग को पूरा करते हुए डलहौजी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय उच्च विद्यालय गंरगड को वरिष्ठ माध्यमिक बनाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटोता और छाणा को स्तरोंउन्नत कर माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला लढेर व जतराहण को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

क्षेत्र में किए 103 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास 

उन्होंने करवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंड़ला को विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं के निरीक्षण पश्चात् समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया।  डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के तहत की गई 24 घोषणाओं में से 19 परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है और  शेष पांच परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।   मुख्यमंत्री ने इस दौरान लगभग 103 करोड़ रुपये की लागत वाले दस विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और चार परियोजनाओं की आधारशिला रखीं।

ये रहे मौके पर मौजूद

मुख्य सचेतक, हिमाचल प्रदेश विधानसभा विक्रम सिंह जरयाल, विधायक जियालाल कपूर व पवन नैय्यर, अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम जय सिंह, भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ एवं प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।