फ्रांस में गूगल, फेसबुक पर कुकी ट्रैकिंग को लेकर 235 मिलियन डॉलर का जुर्माना
फ्रांस में गूगल, फेसबुक पर कुकी ट्रैकिंग को लेकर 235 मिलियन डॉलर का जुर्माना
सैन फ्रांसिस्को। गूगल और फेसबुक जैसी दिग्गज टेक कंपनियों पर लोगों की जासूसी का आरोप लगा है। इसके चलते दोनों कंपनियो पर 1,747 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। गूगल और फेसबुक दोनों ही कंपनियों पर पर फ्रांस में कूकीज ट्रैक करने के आरोप लगे हैं। फ्रांस वॉचडॉग कमीशन CNIL की तरफ से गूगल पर 1261 करोड़ रुपये और फेसबुक पर 504 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की योजना है। दोनों कंपनियों पर फ्रांस के डेटा प्राइवेसी नियम के उल्लंघन का आरोप है।
दोनों टेक कंपनियों पर प्रतिदिन के हिसाब से 100,000 यूरो का एक अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। इस 100,000 जुर्माने को दोनों कंपनियों को उस स्थिति में देना होगा, जब यह दोनों कंपनियां इस मामले को CNIL के आदेश के तीन माह में नहीं निपटाती हैं। मेटा के प्रवक्ता ने मामले में कहा कि उनकी तरफ से मामले को रिव्यू किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने वादा किया कि उनकी कंपनी मामले में उचित कदम उठाएगी। मेटा की मानें, तो उसकी तरफ से कूकीज ट्रैकिंग को नियंत्रित करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स की सेटिंग में बदलाव किया गया है। जहां से यूजर्स कूकीज ट्रैकिंग के ऑप्शन को ब्लॉक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक वो आगे भी इसमें सुधार जारी रखेगी। हालांकि इस मामले में Google की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2020 में, CNIL इसी तहत के मामले में कुकीज उल्लंघन के लिए अमेज़न और Google पर 35 मिलियन यूरो और 100 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। वही गूगल पर जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) के तहत Google पर 50 मिलियन यूरो का जुर्माना भी लगाया था। ZDNet की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप पर पिछले साल सितंबर में 225 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया था।