टूटने लगी BJP: अब लगा यह बड़ा झटका, इस मंत्री ने इस्तीफा देते हुए छोड़ी पार्टी... जाते-जाते पार्टी पर यह बड़ा आरोप लगाया
Goa Minister Michael Lobo resigns from BJP
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी से नेता टूटते नजर आ रहे हैं और यह पार्टी के लिए बड़े झटके की बात है| क्योंकि चुनाव के एन मौके पर यह तस्वीर बीजेपी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है|
बतादें कि, ताजी खबर गोवा से है| जहां विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है| वर्तमान में देखें तो बीजेपी ही गोवा की सत्ता में है| लेकिन विधानसभा चुनाव- 2022 से पहले गोवा बीजेपी में शामिल नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं| इससे पहले गोवा में जहां एक भाजपा महिला विधायक ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था तो वहीं अब एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है| बीजेपी की गोवा कैबिनेट में शामिल माइकल लोबो ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और साथ ही इसके बाद उन्होंने विधायक पद छोड़ते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया|
माइकल लोबो ने कहा कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक पद भी छोड़ दिया है| अब मैं देखूंगा कि किस पार्टी में जाना है| किसी पार्टी से लड़ना है या स्वतंत्र ही लड़ना है। मुझे यकीन है कि कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे इस फैसले का सम्मान करेंगे और मुझे फिर से मौका देंगे|
जाते-जाते बीजेपी पर आरोप.....
इधर, जाते-जाते माइकल लोबो ने भारतीय जनता पार्टी पर एक गंभीर आरोप भी लगा दिया| माइकल लोबो का कहना है कि BJP में अब सुनवाई नहीं होती है| कोई अहमियत नहीं दी जाती है| माइकल लोबो ने इस दौरान गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को याद किया और कहा कि मनोहर पर्रिकर का जो मार्गदर्शन था वो अब पार्टी में आगे नहीं जा रहा है| पार्टी अब दरकिनार करने लगी है|