Get the bundle that was left behind

जो झोला छोडकऱ गया था, उसकी गठड़ी सवाया कर के दे दो : राकेश टिकैत

Rakesh-Tikait-in-Elnabad

Get the bundle that was left behind

चंडीगढ़। बुधवार को ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक बड़ी किसान जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में राकेश टिकैत के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे थे। जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने भाजपा और जजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। 


टिकैत ने कहा कि यह पंचायती क्षेत्र है यहां पर कोई झूठ नहीं बोलता। उन्होंने कहा कि कोई आदमी 6 महीने पहले हमारे पास झोला छोड़कर गया था, अब उसका झौला सवाया करके वापिस करके दे दो। उन्होंने रैली में किसानों से हाथ उठवा कर कहलवाया कि जो वह बोल रहे हैं वह समझ रहे या नहीं। सभी ने ताली बजा कर उनकी बात का समर्थन किया।

अभय चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की

दरअसल टिकैत ने इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानून के विरोध में अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। अब वक्त आ गया, उनका समर्थन करते हुए उनकी जीत का अंतर पहले से दोगुणा करके दो। उन्होंने कहा कि यह रैली नहीं पंचायत है, पंचायत में सच बोला जाता है। राकेश टिकैत की बातों का यहां उपस्थित हर किसी ने जोरदार तरीके से समर्थन किया। इस रैली के बाद कांग्रेस और भाजपा के रणनीतिकारों के चेहरे लटके हुए हैं। इधर, इनेलो के पक्ष में जोरदार उत्साह मतदाता का बना है। यह ग्रामीण क्षेत्र है जिसमें बड़ी संख्या में किसान और खेती से जुड़े परिवार हैं।

ऐलनाबाद के चौपटा में राकेश टिकैत का बड़ा बयान

टिकैत ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उन्हें  झूठे, ठग और जालसाज तक करार दिया। भाजपा गठबंधन सरकार पंचायतों को खरीदने वाले लोग हैं इसलिए सरपंचों को पैसों से खरीदना चाहती है। जनसभा में हजारों की संख्या में मौजूद किसानों और कमेरों से आहवान किया कि अब समय आ गया है जिसका जो समान है उसे सम्मान बढ़ा कर दे दो। जनसभा में कल हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा सिख किसान की पगड़ी को गिराने पर भी रोष व्यक्त किया गया और किसानों को अपनी पगड़ी की शान को सम्भालने का यही सही मौका भी करार दिया। टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार बहुत बदमाशी वाली सरकार है और सरकार डंडे, डराने और बंदूक के बल पर काम करवाती है। 

ये मोदी की सरकार नहीं है बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है जिसे बड़ी बड़ी कंपनियां चला रही हैं। यहां पैसे के बल पर लोगों को खरीदना चाहते हैं। ये लोग जनता को खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां लोग बिकते नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का समाधान होने से पहले किसान धरनों से उठने वाला नहीं है। हमने इनके लिए दवाई तैयार कर रखी है वो यूपी में भी देंगे।