घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्राएं, अचानक हो गईं लापता, परिजन परेशान, हिरासत में नवयुवक
घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्राएं
निघासन। स्कूल जाने को कहकर घर से निकली तीन सहेलियां लापता हो गईं। शनिवार देर शाम तक तीनों घर नहीं पहुंचीं तो परिजन ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
निघासन कस्बे के आसपास के गांव में रहने वाली तीन नाबालिग सहेलियां कक्षा नौ में पढ़ती हैं। शनिवार सुबह तीनों कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकलीं, जो देर शाम तक अपने घर नहीं लौटीं। तीनों लड़कियों के पिता आपस में परिचित हैं। आपस में बातचीत करने के बाद शाम करीब पांच बजे तीनों के परिजन कॉलेज पहुंचे। वहां उन्हें प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने हॉफ डे की जगह पूरे दिन की छुट्टी कर दी थी। वहां यह भी पता चला कि तीनों लड़कियों में केवल एक लड़की साइकिल पर ट्यूशन पढ़ने टीचर के पास सुबह आठ बजे पहुंची थी। वह ट्यूशन पढ़ने के बाद सुबह करीब नौ बजे वहां से निकल गई थी। तलाशी के दौरान एक छात्रा के पिता को उनकी बेटी की साइकिल कॉलेज से कुछ दूरी पर स्थित दुर्गा मंदिर के पास खड़ी होने के बार में किसी ने बताया।
उन्होंने फोन करके छात्राओं के लापता होने की जानकारी सीओ सुबोध जायसवाल और कोतवाल रामलखन पटेल को दी, जिसके बाद वे कालेज जा पहुंचे। सीओ ने वहां मौजूद प्रिंसिपल और छात्राओं के घरवालों से बातचीत की। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि एक युवक ने कई बार छात्रा से बात करने की कोशिश की थी। पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कोतवाल रामलखन ने बताया कि फोन पर मिली सूचना के आधार पर वह कॉलेज गए थे। छात्राओं के परिजन की ओर से अभी कोई तहरीर दी गई है। मामले की जानकारी की जा रही है।