किसान आंदोलन में हलचल, आंदोलनकारी हट रहे
Ghazipur Border Kisan Andolan
Ghazipur Border Kisan Andolan : तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच से एक बड़ी खबर है| जानकारी मिल रही है कि सुप्रीम कोर्ट के सड़क से हटने के कड़े रुख पर गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी अब सड़क से हट रहे हैं| सड़क खाली कर रहे हैं| हालांकि, अगर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किए गए ट्वीट की माने तो यह कहा जा रहा है कि यह अफवाह फैलाई जा रही हैं कि गाज़ीपुर बॉर्डर खाली किया जा रहा है। यह पूर्णतया निराधार है, हम यह दिखा रहे है कि रास्ता किसानों ने नही दिल्ली पुलिस ने बन्द किया है।
सुप्रीम कोर्ट में सड़क खाली करने पर हुई सुनवाई ....
बतादें कि, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को किसान आंदोलन के चलते बंद सड़क को खुलवाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई| इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि विरोध-प्रदर्शन किसानों का अधिकार है, लेकिन सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है और इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए| सुप्रीम कोर्ट ने किसान यूनियनों से इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को तय की है|