उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने टपरी - मेरठ सिटी रेल सेक्शन का निरीक्षण किया
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने टपरी - मेरठ सिटी रेल सेक्शन का निरीक्षण किया
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने आज टपरी- मेरठ सिटी रेल सेक्शन का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षगण, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री डिम्पी गर्ग और उत्तर रेलवे व दिल्ली मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
श्री गंगल ने टपरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । उन्होंने स्मॉल ट्रैक मशीन, यूएसएफडी परीक्षण और स्विच रूम की कार्य-प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने टपरी यार्ड पर गैंग संख्या-25 और टर्नआउटों के साथ-साथ वैल्डिंग टीम का भी निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने टपरी में कर्षण उप स्टेशन, 10 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र और स्विच रूम का निरीक्षण किया । उन्होंने रिमोट लिंक के ज़रिए जरूदा नारा टीएसएस और टीएसएस परिसर का निरीक्षण किया । टीएसएस परिसर में पौधारोपण भी किया गया ।
टपरी-नांगल सेक्शन के मार्ग में महाप्रबंधक ने लॉंग वैल्डिड रेल संख्या-41ए पर कर्व संख्या-18सी और स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट संख्या- 45 और 43 तथा हिंडन नदी पुल संख्या-210 का निरीक्षण किया । उन्होंने नांगल-तलहरी बुजुर्ग सेक्शन पर पुल संख्या-206ए का निरीक्षण किया । उन्होंने तलहरी बुजुर्ग-देवबंद सेक्शन पर समपार संख्या-71 का निरीक्षण किया । देवबंद-मुजफ्फरनगर सेक्शन पर 20 किलोमीटर से ऊपर का गति परीक्षण किया गया ।
महाप्रबंधक ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर प्रेस प्रतिनिधियों, ज़ेडआरयूसीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की ।
अगले ठहराव स्टेशन दौराला पर, महाप्रबंधक ने स्टेशन भवन का निरीक्षण किया । उन्होंने टर्मिनल प्रबंधन प्रणाली का उदघाटन किया ।
अगले ठहराव स्टेशन मेरठ सिटी पर उन्होंने मेरठ छावनी-मेरठ सिटी सेक्शन के बीच समपार संख्या-29बी का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन पर रनिंग रूम, हैल्थ यूनिट, रेलवे कॉलोनी, कोच सिक लाइन, ट्रैक मशीनों और कैम्प कोच, आरआरआई बिल्डिंग और 70-30 लाइटिंग सिस्टम के साथ-साथ आरआरआई में ए.सी. यूनिटों के लिए रिमोट निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने रनिंग रूम में महिला रनिंग कर्मचारियों के पृथक कमरों और बिस्तर क्षमता में वृद्धि का उदघाटन किया । उन्होंन एचआर मेला का भी उदघाटन किया । महाप्रबंधक ने मेरठ सिटी सिक लाइन से पहले आईओएच कोच को झंडी दिखाकर रवाना किया । मेरठ सिटी रेलवे कॉलोनी और सिक लाइन में पौधारोपण का भी आयोजन किया गया ।
महाप्रबंधक ने प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति से उन्हें अवगत कराया । उन्होंने ज़ेडआरयूसीसी/डीआरयूसीसी, रेल यूनियनों और एसोसिएशनों के सदस्यों से भी मुलाकात की । उन्होंने दैनिक यात्री संघों और विभिन्न स्टेशनों पर रेल यात्रियों से बातचीत भी की।