General Manager, Northern Railway held a meeting with the Hon'ble MPs (Lok Sabha and Rajya Sabha) from the constituencies under Delhi Division.

महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने दिल्‍ली मंडल के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के माननीय सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) के साथ बैठक की

महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने दिल्‍ली मंडल के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के माननीय सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) के साथ बैठक की

General Manager, Northern Railway held a meeting with the Hon'ble MPs (Lok Sabha and Rajya Sabha) fr

बैठक में उत्तर रेलवे के रेल अधिकारियों ने माननीय सांसदों के साथ विचार-विमर्श किया

Northern Railway held a meeting: नयी दिल्‍ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री आशुतोष गंगल  ने आज दिनांक 23.11.2021 को दिल्‍ली में, उत्तर रेलवे के दिल्‍ली मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के माननीय सांसदों/मंत्रियों के साथ बैठक की । यह बैठक माननीय रेलमंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधकों को देश की बेहतर सेवा के लिए आम जनता तक पहुँचने और उनके सुझाव प्राप्त करने के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गयी । यह  बैठक उत्तर रेलवे, दिल्‍ली मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में रेल से संबंधित मामलों पर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके उनका समाधान निकालने के लिए आयोजित की गयी थी ।

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने सभी सांसदों का स्वागत किया और उन्हें दिल्‍ली मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और नई पहलों के संबंध में अवगत कराया । इस अवसर पर दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक श्री डिम्‍पी गर्ग ने दिल्‍ली मंडल द्वारा सेवित उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली राज्‍यों के 22 निर्वाचन क्षेत्रों पर यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढॉंचे और स्‍टेशनों व रेलगाडि़यों में विकासात्मक गतिविधियों का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। बैठक में उत्‍तर रेलवे और दिल्‍ली मंडल के अनेक वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर माननीय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन, राज्‍यमंत्री, भारत सरकार, (सेवानिवृत) जनरल विजय कुमार सिंह, माननीय संसद सदस्‍यगण (लोकसभा) डॉ हर्ष वर्धन, डॉ. सत्‍यपाल, श्री राजेन्‍द्र अग्रवाल, श्री रमेश बिधूडी, श्री रमेश चन्‍द्र कौशिक, श्रीमती सुनीता दुग्‍गल, श्री संजय भाटिया, श्री ब्रिजेन्‍द्र सिंह, श्री प्रदीप कुमार चौधरी, माननीय संसद सदस्‍यगण (राज्‍यसभा), सरदार बलविंदर सिंह भुंदर, श्री राम चंदर जांगड़ा और श्री नारायण दास गुप्‍ता ने बैठक में अपने विचार रखे।

माननीय संसद सदस्यों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गत वर्षों में उत्तर रेलवे, दिल्‍ली मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । उन्‍होंने दो वर्षों में कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्‍ट्र की सेवा करने के लिए रेलवे को सामूहिक रूप से धन्‍यवाद दिया । उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के रेल उपयोगकर्ताओं की विभिन्न मांगों, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को भी सामने रखा । उन्होंने उत्तर रेलवे से आग्रह किया कि बुनियादी ढाँचे और जन सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाये । उन्होंने परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए राज्य प्रशासन के साथ जरूरी समन्वय के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया।

श्री आशुतोष गंगल  ने माननीय संसद सदस्यों को आश्वासन दिया कि उत्तर रेलवे सांसदों द्वारा उठाये गये मामलों का जल्द से जल्द समाधान करेगा । उन्होंने आगे कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध रहती है ।