Gender investigation gang busted in Karnal, see how the action was taken.......

करनाल में लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश, देखें कैसे हुई कार्रवाई.......

Karnal-Ling

Gender investigation gang busted in Karnal, see how the action was taken.......

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्वास्तिक अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट नवीन यूपी के ननोता में लिंग जांच करवाता है, जिसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों से 35 हजार रुपए की नकदी बरामद की। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है।

डिप्टी सिविल सर्जन करनाल डॉ. शीतल चौधरी ने बताया कि कई दिन पहले उनके पास सूचना आई कि करनाल का एक व्यक्ति अल्ट्रासाउंड जांच करवाता है। सूचना के बाद उन्होंने डिकॉय पेशेंट तैयार किया। उसका नवीन से संपर्क करवाया। 35 हजार रुपए में डील तय हुई। मंगलवार शाम को पैसे आरोपियों ने ले लिए। इसके बाद सुबह सात बजे कल्पना चावला अस्पताल में बुलाया। यहां से एक गाड़ी में बिठाकर पहले डीग ले गए।

वहां से अन्य गाड़ी में यूपी ले गए। फिर एक स्थान से आगे बाइक पर बिठा कर ले गए। अल्ट्रासाउंड के बाद बाइक पर वापस उसी गाड़ी में लेकर आए। स्वास्थ्य विभाग की टीम आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर रही थी। वापसी में आरोपियों को यूपी के गांव ननोता के पास पकड़ लिया। इसमें स्वास्तिक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट नवीन व दो अन्य साथी शामिल मिले। तीनों के खिलाफ करनाल के सिविल लाइन थाना पुलिस कार्रवाई करेगी।