मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान: गाँव घड़ूंआं को नगर पंचायत का दर्जा दिया
मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान: गाँव घड़ूंआं को नगर पंचायत का दर्जा दिया
खरड़ (एस.ए.एस. नगर), 26 नवंबर:
खरड़ इलाके के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाने के मंतव्य से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज खरड़ में 127.54 करोड़ रुपए की लागत वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एक ऐतिहासिक पहल के साथ उन्होंने घड़ूंआं को पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया और बताया कि यहाँ एक सब तहसील भी बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है उनमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (59.06 करोड़ रुपए), कजौली में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (47.06 करोड़ रुपए), आज सरोवर का सौदर्यीकरण (4.83 करोड़ रुपए), गाँव बडाली में सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल (13.47 करोड़ रुपए) और पांडूसर सरोवर (3.14 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
इससे पहले नगर काऊंसिल खरड़ के दफ़्तर में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने इस दौरे को अपनी घर वापसी बताते हुए कहा कि खरड़ ने उनको सब कुछ दिया है और जो वह आज हैं, यह सब खरड़ की देन है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपना राजनैतिक सफऱ यहाँ से ही शुरू किया था। मैं शहर के कोने-कोने से वाकिफ़ हूँ। उन्होंने कहा कि खरड़ के लोगों ने मेरे प्रति अथाह प्यार प्रकट किया है क्योंकि तीन बार जब मैं यहाँ से म्युंसीपल काऊंसलर चुना गया और इसके प्रधान के तौर पर सेवा निभाई तो हर बार मेरी वोट प्रतिशतता बढ़ती रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा यहाँ के लोगों के ऋणी रहेंगे। उन्होंने काऊंसलरों को पूरी निष्ठा से काम करने और ख़ास करके नाजायज़ कब्ज़ों से सख़्ती से निपटने के लिए भी कहा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि विकास प्रमुख परियोजनाएं इस क्षेत्र की नुहार बदल देंगे और इसको उच्च विकास की राह पर ले जाएंगे। कजौली में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की महत्ता संबंधी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मोरिंडा और खरड़ को पीने वाला साफ़ पानी दिए जाने को सुनिश्चित बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज सरोवर का सौन्दर्यीकरण करना उनका सपना था, जब वह शहर के एम.सी. थे और अब यह सपना साकार हुआ है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस पवित्र स्थान पर बुनियादी ढांचे को मज़बूत करन के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। इस सम्बन्धी विकास बोर्ड का गठन किया गया है और पर्यटन विभाग इस प्रोजैक्ट की निगरानी करेगा।
गाँव बडाली में सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि यदि गाँव की पंचायत स्कूल के निर्माण के लिए पहले दी गई 5 एकड़ ज़मीन के अलावा स्टेडियम के निर्माण के लिए और 3 एकड़ ज़मीन देती है तो वह स्कूल के बुनियादी ढांचे के लिए 5 करोड़ रुपए और देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कूल के साथ आस-पास के 37 गाँवों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने गाँव के लिए कम्युनिटी सैंटर बनाने का भी ऐलान किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खालसा स्कूल में एस्ट्रोटर्फ बिछाने के लिए 10 करोड़ रुपए, सनी एन्क्लेव में स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स को मंज़ूरी, गाँव घड़ूंआं में पानी की आपूर्ति के लिए 2.50 करोड़ रुपए और बस अड्डे सम्बन्धी ऐलान किया, जिसके लिए टैंडर अलॉट किया गया है, जो इस साल 16 दिसंबर को खोला जाएगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बस अड्डे के नज़दीक एक पार्क बनाई जाएगी, जहाँ सेना की स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर अपने संबोधन में हलका खरड़ से विधायक कँवर संधू ने कहा कि यह गर्व वाली बात है कि यहाँ के लोगों का प्रतिनिधि राज्य का मुख्यमंत्री बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री की लोक हितैषी और विकास समर्थकीय पहुँच की सराहना करते हुए उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि चन्नी के नेतृत्व अधीन क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।
इस मौके पर अन्यों के अलावा खरड़ से पूर्व विधायक बीर दविन्दर सिंह, एसीएस पर्यटन संजय कुमार, निदेशक पर्यटन, डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया, एसएसपी नवजोत सिंह माहल उपस्थित थे।