श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नं. 12453/12454 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नं. 12453/12454 को हरी झंडी दिखाकर रवाना
माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवासन और शहरी कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नं. 12453/12454 परिवर्तित मार्ग से संचालन का शुभारंभ रूट चुनार-चोपन-टोरी-लोहरदगा रेल खंड को हरी झंडी दिखाकर किया
.......
आज माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवासन और शहरी कार्य मंत्री, भारत सरकार, श्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12454, रांची राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से संचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। माननीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, माननीय संसद सदस्य (लोक सभा), डॉ हर्ष वर्धन, माननीय संसद सदस्य (राज्य सभा), श्री नारायण दास गुप्ता भी उपस्थित थे। श्री सुनीत शर्मा, अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. रेलवे बोर्ड, श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री. डिम्पी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह ट्रेन नं. 12453/12454, अब नए मार्ग चुनार-चोपन-टोरी-लोहरदगा रेल खंड से चलेगी। ट्रेन संख्या 12454 अपने निर्धारित समय 16:10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और 10:45 बजे के पहले आगमन समय के बजाय अब नए समय 09:40 बजे रांची पहुंचेगी यानि 45 मिनट के यात्रा समय की बचत होगी। साथ ही यह यात्रा रूट 100 किलोमीटर कम है। ट्रेन का चोपन और रेणुकूट स्टेशनों पर नए मार्ग पर 5 और 2 मिनट के लिए ठहराव होगा।