प्रभ आसरा संस्था कुराली के साथ हुआ धोखा

प्रभ आसरा संस्था कुराली के साथ हुआ धोखा

प्रभ आसरा संस्था कुराली के साथ हुआ धोखा

प्रभ आसरा संस्था कुराली के साथ हुआ धोखा

कुराली (गुरसेवक सिंह):-  प्रभ आसरा संस्था कुराली जो कि पिछले कई बर्षों से लावारिस नागरिक की देखभाल एवं ईलाज करने और समाज भलाई के कार्य करने के लिए यतनशील है । प्रभ आसरा संस्था द्वारा करोना की पहली लहर के चलते अपने नजदीकी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री, दवा और अन्य प्राथमिक वस्तु उपलब्ध करवाई गई थी। अब जब देश भर में करोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान बड़े स्तर पर आई आक्सीजन की कमी के कारण पंजाब के नागरिको की भी जानें जा रही थी तव प्रभ आसरा संस्था द्वारा प्रदेश के नागरिकों की जान बचाने के लिए विदेशों में रहते समाजदरदियों से सहयोग की अपील की गई जिस पर उनके द्वारा दिये गए सहयोग से चीन की एक कंपनी से 100आक्सीजन कंसनटरेटर मँगवाने का आर्डर दिया, जिसकी कुल कीमत 36 लाख से अधिक कैलिफोर्निया में रहते समाजदर्दी गणमान्य व्यक्ति द्वारा अदा की गई थी। कंपनी द्वारा उन्हे  विश्वास दिलाया गया था कि आपके  आक्सीजन कंसनटरेटर जिसका वजन और साईज इतना है यह चीन से दिल्ली होते हुए पंजाब पहुँच जाएँगे । उन्होंने बताया कि करोना पीड़ता को आक्सीजन कंसनटरेटर की बहुत ज्यादा जरूरत थी और हम इनका बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे ) थे, परन्तु तब बहुत दुख हुआ जब आक्सीजन कंसनटरेटर की जगह | 100 नैबूलाईजर निकले, जिसका पता लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार से अपील की गई है कि इस मामले की उच्च सतरीय जांच कारवाई जानी चाहिए । जहाँ इस महामारी के दौर में उनकी संस्था सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से पीड़ता मरीजों की मदद कर रही है वहां अन्य समाजसेवी संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं ने भी अपना बहुत बड़ा योगदान डाल है परन्तु वही कुछ कंपनियों के मालिकों का जमिर मर चुका है जो देश व्यापी आपदा की घड़ी में भी ऐसे धोखे देने में भी शर्म महसूस नहीं कराते । सरकार को ऐसे लोगों पर बनती कार्यवाही करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए टाँकी कोई भी व्यक्ति या कंपनी देश व्यापी आपदा के समय पर किसी को धोखा देना तो दूर इसके बारे में खवाव भी न ले ।