मेवात में अध्यापकों के चार हजार पद खाली
मेवात में अध्यापकों के चार हजार पद खाली
सरकार ने सदन में पेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 17 दिसंबर। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि वर्तमान में मेवात संवर्ग में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के कुल 8506 पद स्वीकृत हैं। इस समय नूह जिले के कुल 938 राजकीय विद्यालयों में 4325 अध्यापक कार्यरत हैं। कंवर पाल शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कंवर पाल ने बताया कि मेवात संवर्ग के उच्च विद्यालयों में 2015 से अब तक कुल 93 प्रधानाचार्य तथा 91 मौलिक शिक्षा मुख्य अध्यापक पदोन्नति द्वारा नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, सीधी भर्ती द्वारा कुल 619 मौलिक अध्यापकों की भर्ती की गईं है।
उन्होंने बताया कि मेवात संवर्ग में पीजीटी के 315, टीजीटी के 370, और पीआरटी के 952 पदों की भर्ती के लिए मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। आयोग ने जानकारी दी है कि भर्ती प्रक्रिया लगभग 4 से 5 माह की अवधि में पूर्ण कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जहां तक पदोन्नति के लिए आरक्षित विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के पदों को भरने का संबंध है तो उन पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है जिन्हें जल्द भर दिया जाएगा। इसके अलावा, सरकार द्वारा मेवात विकास एजेंसी द्वारा संचालित 8 मेवात मॉडल विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों का इन विद्यालयों की संपत्तियों सहित अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है। इनमें 238 अध्यापकों का अधिग्रहण किया जाएगा।