मिशिनग के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत
मिशिनग के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत
मिशिगन। अमेरिका के मिशिगन राज्य में एक विमान दुर्घटना से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया है। डब्ल्यूपीबीएन-टीवी ब्राडकास्टर ने रविवार को चार्लेवोइक्स काउंटी शेरिफ कार्यालय का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।
हादसा शनिवार को बीवर द्वीप पर हुआ। इस विमान में पांच लोग मौजूद थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान वेल्के हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नेपाल में नदी में गिरी कार, चार भारतीयों की मौत
नेपाल में भी एक कार के नदी में गिरने से एक हादसा हो गया है। यहां 13 नवंबर यानी शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिसमें चार भारतीयों की मौत हो गई है। बताया गया कि नेपाल के रौतहट जिले में 13 नवंबर को देर रात भारत के नंबर प्लेट की एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस कार में चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने बताया कि यह कार चंद्रनिगाहपुर से गौर कस्बे की तरफ जा रही थी। रात को तकरीबन सवा दस बजे वह झुंखुनवा चौक के पास पहुंची ही थी कि अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद एक नदी में जा गिरी और पानी में डूब गई।
सूचना मिलने पर पहुंची नेपाल पुलिस प्रशासन की टीम ने कार को क्रेन मशीन की मदद से नदी से बाहर निकाला। इसके बाद शीशे तोड़कर कार में से सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया। चारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनकी जेब व कार की तलाशी में आईडी प्रूफ मिले हैं जिनके आधार पर दो मृतकों की पहचान अरुण शाह व दीनानाथ शाह निवासी ग्राम बखरी बेतौना बिहार राज्य के रूप में हुई है। हालांकि दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।