Four family members killed in road accident
BREAKING
IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक महाकुंभ जाने के 3 महालाभ; वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने गिनाए, VIDEO देख खुल जाएंगे ज्ञानचक्षु, समझ जाएंगे क्यों जाना चाहिए प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे महाकुंभ; प्रयागराज कुंभ के बारे में क्या कहा? आज पहले पवित्र स्नान पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी प्रयागराज में महाकुंभ का महाआगाज; पहले पवित्र स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख लोगों की संगम में डुबकी, तस्वीरें देखते रह जाएंगे परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

सड़क दुर्घटना में परिवार के चार सदस्यों की माैत

सड़क दुर्घटना में परिवार के चार सदस्यों की माैत

Four family members killed in road accident

पानीपत। उत्तर प्रदेश से हरियाणा के कैथल जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों की शुक्रवार सुबह सड़क हादसे मौत हो गयी। परिवार के सदस्य बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद कैथल जा रहे था।

पुलिस के अनुसार हादसा सुबह पांच बजे के करीब पुलिस लाइंस के निकट हुआ जिसमें एक ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार को टक्कर मार दी।

पीड़ित दयानंद ने बताया कि उन्हें कैथल में ब्याही उनकी बेटी बिमला की मौत की खबर कल देर रात मिली थी और वह कैथल जा रहे थे। हादसे में उनके तीन बेटों नवाब (40), रमेश (28) और रमेश (35) तथा छह वर्षीय पोता प्रियांशु की मौत हो गई। हादसे में ममता (35), नीलम (32) और कार चालक घायल गये हैं।

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।