Former minister Kang attacked CM Channi, said - corruption is another name of Channi
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

पूर्व मंत्री कंग ने सीएम चन्नी पर बोला हमला, कहा- चन्नी का दूसरा नाम भ्रष्टाचार

पूर्व मंत्री कंग ने सीएम चन्नी पर बोला हमला, कहा- चन्नी का दूसरा नाम भ्रष्टाचार

Former minister Kang attacked CM Channi, said - corruption is another name of Channi

चंडीगढ़। खरड़ से टिकट कटने के बाद पूर्व कांग्रेसी मंत्री जगमोहन सिंह कंग का गुस्सा फूट पड़ा है। वह सीएम चरणजीत चन्नी का विरोध करने के लिए मोरिंडा पहुंच गए। कंग ने कहा कि सीएम चन्नी का दूसरा नाम भ्रष्टाचार है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को गुमराह कर मेरी टिकट कटवाई। श्वष्ठ की रेड में 10 करोड़ मिला और अब 68 करोड़ की ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं। इससे सीएम को रात को नींद नहीं आ रही। कंग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए।

जगमोहन कंग ने कहा कि कांग्रेस के सर्वे में खरड़ सीट से मेरा नाम सबसे आगे था। यह देख सीएम चन्नी ने कहा कि खरड़ में हिंदू वोट ज्यादा है। मैंने गूगल से आंकड़े निकालकर हाईकमान को भेजे। उन्हें बताया कि पिछले 50 साल से खरड़ में जट्टसिख ही विधायक चुने जा रहे हैं। इसके बावजूद गुमराह कर शराब ठेकेदार को टिकट दिला दी गई।

पूर्व मंत्री कंग ने कहा कि यह कैसे सीएम हैं, जिनका भाई ही कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव में खड़ा हो गया। कंग ने कहा कि कांग्रेस में अब वफादारी की कीमत नहीं रही। यहां भी नोट लाओ और टिकट ले जाओ का फॉर्मूला चल पड़ा है। सीएम चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी भी मिले हुए हैं।