पूर्व मुख्य सचिव व सीएम ममता बनर्जी के सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय को जान से मारने की धमकी, पत्नी को मिली चिट्ठी

Alapan-Bandyopadhyay

कोलकाता। Alapan Bandyopadhya : बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय की पत्नी सोनाली चवक्रर्ती को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इसमें उनके पति यानी अलापन बंद्योपाध्याय को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोनाली कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति हैं।

चिट्ठी में लिखा है- मैडम, आपके पति को मार दिया जाएगा, कोई उनकी जान नहीं बचा सकता है। इधर, यह चिट्ठी सामने आने के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है।  सोनाली चक्रवर्ती की ओर से इस मामले में कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि चिठ्ठी भेजने वाले की तलाश की जा रही है। वहीं, अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि मेरी पत्नी को जो धमकी भरा पत्र मिला, वो पुलिस को दे दिया गया है। इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि पत्र भेजने वाले ने खुद को कोलकाता के राजाबाजार साइंस कालेज में केमिकल टेक्नोलाजी विभाग के प्रोफेसर होने का उल्लेख किया है। हालांकि, जांच में पता चला है कि उस व्यक्ति के नाम का कोई प्रोफ़ेसर यहां नहीं है। शोधार्थियों की सूची में भी ऐसा कोई नाम नहीं है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह पत्र किसने भेजा।

उल्लेखनीय है कि अलापन बंद्योपाध्याय बंगाल कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी रहे हैं। इसी साल मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्ति के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया था।

एक कुशल वक्ता के रूप में अलापन बंदोपाध्याय कोरोना महामारी के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के बीच की मुख्य कड़ी रहे थे।अक्सर शांत रहने वाले अलापन मुख्य सचिव रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान यास चक्रवात को लेकर मीटिंग में देर से आने के कारण चर्चा में आए थे और केंद्र द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसको लेकर केंद्र व राज्य के बीच खासा टकराव हुआ था।