Congress से दिया इस्तीफा.... अब इस वरिष्ठ नेता ने यह पार्टी चुनी, देखें शामिल होने की तस्वीरें
Former Speaker of Delhi Assembly Yoganand Shastri joins NCP
कांग्रेस से नेताओं का टूटना लगातार जारी है| पार्टी में मौजूद नेता पार्टी से अपना नाता तोड़ रहे हैं और दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं| वहीं, अब कांग्रेस में शामिल रहे एक और वरिष्ठ नेता ने दूसरी पार्टी में एंट्री ले ली है| दरअसल, कांग्रेस के नेता रहते हुए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रहे योगानंद शास्त्री ने बुधवार को एनसीपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए। पवार ने उन्हें सदस्यता दिलाई और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बतादें कि, शास्त्री ने 2020 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जहां अब एक साल बाद कहीं शास्त्री ने एनसीपी जैसी दूसरी पार्टी का चुनाव किया है|