पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हुए कोरोना संक्रमित, 2-3 दिन से था खांसी जुकाम
- By Vinod --
- Wednesday, 19 Jan, 2022
Former CM Parkash Singh Badal became corona infected, had cough and cold for 2-3 days
लुधियाना। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना में दाखिल कराया गया है, जहां पर उनका रुटीन चेकअप किया गया। वह पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम से परेशान थे।
डीएमसी में उनका रेपिड टेस्ट भी किया गया है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा उनके दूसरे जरूरी टेस्ट भी किए जा रहे हैं।
93 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह इस समय भी विधानसभा क्षेत्र लंबी से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। बड़ी उम्र के बावजूद वह रोजाना गावों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। वह अब तक 50 से भी ज्यादा गावों में लोगों से मिल चुके हैं। लेकिन अब उनके बीमार पडऩे के बाद पार्टी के सीनियर नेता चिंतित हैं।
पार्टी के सीनियर नेता और शिअद उम्मीदार महेशइंद्र सिंह गरेवाल के अनुसार बादल को पिछले 2-3 दिन से बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उन्हें रुटीन चेकअप के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि, चिंता की बात नहीं है। वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।