लगातार तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, गोल्ड रिजर्व बढ़ा
लगातार तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, गोल्ड रिजर्व बढ़ा
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट देखने को मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.828 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1,783 अरब डॉलर घटकर 635.905 अरब डॉलर रह गया था।
क्या है वजह: आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 10 दिसंबर को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आना था जो कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान एफसीए 32.1 करोड़ डॉलर घटकर 572.86 अरब डॉलर रह गया।
डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट -बढ़ को भी शामिल किया जाता है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 29.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.709 अरब डॉलर हो गया।
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 3.7 करोड़ डॉलर घटकर 19.089 अरब डॉलर रह गया। अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार एक करोड़ डॉलर घटकर 5.17 अरब डॉलर रह गया।